77th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, सामने आई वजह

77th Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर ध्वज लहराया। तिरंगा फहराया के बाद उन्होंने देश को संबोधित किया। साथ ही कई मुद्दों पर बात करते हुए अगली साल भी लाल किले पर तिरंगा लहराया की बात कही। तिरंगा लहराया में आयोजित समारोह में सभी पार्टी के नेता मौजूद हे। लेकिन इस बात कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कुर्सी खाली रही। यानी अध्यक्ष समारोह में शामिल नहीं हुए।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खड़गे
दरअसल स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अनुपस्थित रहे। साथ ही एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक लाल रंग की कुर्सी खाली नजर आ रही है। साथ ही उस कुर्सी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिखा हुआ है। जिसके बाद हर जगह से खबरें सामने आने लगी कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की कुर्सी लाल किले पर खाली दिखाई दी।
सामने आई बड़ी वजह
वहीं मल्लिकार्जुन स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचने की वजह बीमार और सुरक्षा कारण बताया गया। उनके ऑफिस की तरफ से बताया गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने घर और पार्टी दफ्तर में भी झंडा फहराना था और सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वापस लौटना था, इसी वजह लाल किला नहीं गए।
Leave a Reply