शेयर बाजार ने अचानक मारी बाजी...सेंसेक्स-निफ्टी में आई उछाल, मिड-स्मॉलकैप रहा अहम
Stock market: शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत होते ही यानी सोमवार, 3 नवंबर को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की शुरुआत हुई, लेकिन 2 घंटे में ही ट्रेड के बाद अचानक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़ोतरी देखी गई। बाजार को मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का सपोर्ट मिला। जहां एक तरफ सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के बाद रिकवरी दिखाते हुए 84000 के पार निकल गया। वहीं, निफ्टी भी कुछ ऐसी ही आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया।
सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी
शेयर मार्केट में गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 83,938.71 के मुकाबले फिसलकर 83,835.10 पर खुला और फिर तेजी से गिरते हुए 83,609 तक पहुंच गया। करीब 2 घंटे के कारोबार के बाद इसने पलटी मारी और ग्रीन जोन में ट्रेड करते हुए 84,052 के लेवल पर जा पहुंचा। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 25,722 की तुलना में गिरकर 25,696 पर ट्रेड शुरू किया, फिर अचानक उछाल के साथ 25,773 तक बढ़ गया।
मिड-स्मॉलकैप में आई तेजी
शेयर बाजार में अचानक लौटी तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की अहम भूमिका रही। वहीं, लार्जकैप में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। Dredging Corporation of India का शेयर 20 प्रतिशत रहा। वहीं, Dolphin Share में भी 20 प्रतिशत की उछाल देखी गई। अन्य स्मॉलकैप शेयरों की बात करें, तो LG Balakrishnan & Bros Share 15 प्रतिशत, KMEW Share 12.6 प्रतिशत और BLSE Share 11 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply