WORLD CUP, IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत, 7 विकेट से जीता मुकाबला

IND VS PAK:भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है,भारत की इस जीत के पीछेकप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं कप्तान का बकुभी साथ नीभाते हुए श्रेयस अइयर ने भी 62 बाल में 53 रन की पारी खेली है। हालाकि, शुरुआत में भारत को कुछ झटको का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान की शानदार पारी ने टीम की नई पार लगा दी।
भारत की इस जीत के पीछे बॉलर्स का भी बड़ा योगदान रहा है। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई, बाबर और रिजवान की अच्छी साझेदारी से पाकिस्तान एक समय 155/2 पर था। लेकिन सिराज ने इस साझेदारी को तोड़, एक तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने 36 रनों पर 8 विकेट खोए।
आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं। हर बार भारतीय टीम को ही जीत मिली है। यानी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस बार बाबर आजम की कप्तानी में जीत की कुछ उम्मीद थी, लेकिन टीम का हाल उम्मीदों के विपरीत हुआ।
Leave a Reply