Delhi Metro: इस रविवार दिल्ली में सुबह 3:45 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें DMRC ने क्यों लिया ये फैसला?

Delhi Metro: 'दिल्ली हाफ मैराथन' रविवार (15 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। इस मैराथन में दिल्ली-NCRके कोने-कोने से लोग हिस्सा लेंगे। रविवार सुबह होने वाली यह दिल्ली हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसके चलते दिल्ली मेट्रो ने रविवार को अपनी सेवा में बदलाव किया है। DMRCने घोषणा की है कि दिल्ली हाफ मैराथन के चलते रविवार सुबह 3:45 बजे से मेट्रो शुरू की जाएगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी सही समय पर आयोजन स्थल पर पहुंच सकें।
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया कि 15 अक्टूबर (रविवार) को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ है। दौड़ में हिस्सा लेने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। रविवार सुबह 06 बजे तक सभी मेट्रो लाइनों पर हर 15 मिनट पर ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद बाकी सभी लाइनों और मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी रहेगी।
इन मेट्रो स्टेशनों पर स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर अपने स्वयंसेवकों को भी तैनात किया है। ताकि मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। आयोजकों की ओर से मेट्रो स्टेशनों पर स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। इनमें राजीव चौक, जनपथ, जंगपुरा, जोरबाग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर स्वयंसेवक मैराथन में भाग लेने आने वाले प्रतिभागियों की मदद करेंगे।
DMRCने टिकटों को लेकर की खास अपील
माना जा रहा है कि रविवार होने के कारण इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. दिल्ली पुलिस, दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में विशेष व्यवस्था की है। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मैराथन में भाग लेने जा रहे लोगों से टिकट की कतार में खड़े होने से बचने की अपील की है। स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदकर मेट्रो में यात्रा करें। DMRCके व्हाट्सएप नंबर +91-9650855800 पर मैसेज भेजकर क्यूआर कोड से टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
Leave a Reply