Haryana Election: “मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं”, रणदीप सुरजेवाला के बयान ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल

Randeep Singh Surjewala on Haryana CM Face: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस जीत की कोशिशों में जुटी हुई है। एक ओर ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने पर चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम पर भी अटकलें जारी हैं। इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बड़ा बयान दिया है।
हम तीनों बनना चाहते हैं हरियाणा के सीएम
चुनाव प्रचार के साथ ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच जंग भी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा, ये हाईकमान तय करेगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और मैं यानी रणदीप सुरजेवाला या फिर कोई और भी मुख्यमंत्री बन सकता है। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा हम तीनों के अंदर है। हम सिर्फ अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं फैसला तो हाईकमान को करना है।
5अक्टूबर को विधानसभा चुनाव
बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। सभी दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बार कांग्रेस ने महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगोट को भी उम्मीदवार बनाया है।
Leave a Reply