ED की रेड पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है

जयपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए। जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।"
‘आपने नोटिस नहीं दिया, कोई शिकायत नहीं और छापे पड़ गए’
इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा कि "हमारी एजेंसी जो है उनकी विश्वसनीयता होती है और वह रहेगी लेकिन आज उल्टा हो रहा है। उन्होंने कहा कि डोटासरा जी के घर पर हमने कल दो घोषणाएं की इसके बाद आज ही दो जगहों पर छापे पड़ गए। आपने नोटिस नहीं दिया, कोई शिकायत नहीं और छापे पड़ गए। उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है। उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर छापेमारी की साथ ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी किया है।
Leave a Reply