IPL: फिर 'किंग' बनेगी पंजाब या राजस्थान का दिखेगा 'रॉयल' अंदाज? किसके फेवर में हैं आंकड़े

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के Super saturday में दो मुकाबले खेले जाने हैं यानी कि फैंस को रोमांच की डबल डोज मिलने वाली है। आज शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जोरदार भिड़ंत होगी। मोहाली की स्कोरिंग पिच पर फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। प्वाइंट्स टेबल में जहां किंग्स की तरह खेलते हुए पंजाब टॉप पर कायम है तो वहीं राजस्थान का रॉयल्स अंदाज शायद अबतक देखने को नहीं मिला है। जहां पंजाब ने अबतक खेले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं राजस्थान को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो उसके खाते में बस एक ही जीत आई है और वो 9वें पायदान पर है।
दोनों ही टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राजस्थान और पंजाब के बीच अबतक IPL के कुल 28 मैच खेले गए हैं और आंकड़ों के तराजू पर राजस्थान भारी नजर आती है। जहां राजस्थान ने 16 मैच जीते हैं तो वहीं पंजाब के खाते में 12 जीत आई हैं। पंजाब के खिलाफ राजस्थान के रॉयल्स का हाइएस्ट स्कोर 223 है। पंजाब का राजस्थान के अंगेस्ट हाइएस्ट स्कोर 226 का है। पंजाब भले ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर दिख रही हो लेकिन राजस्थान के सामने उसकी हवा टाइट हो जाती है।
पंजाब और राजस्थान के खिलाफ ये मैच मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और ऐसे में इस ग्राउंड का रिकॉर्ड जान लेना भी बेहद जरूरी हो जाता है। बीते साल ही पंजाब ने इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया और इसमें अबतक IPL के पांच मैच खेले गए हैं। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम तो तीन बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीत का परचम लहराया है। यानी कि एवरेज करीब-करीब बराबर की रही है, ऐसे में टॉस का योगदान शायद इस ग्राउंड पर उतना असर न डाले लेकिन शाम के समय ओस एक बड़ा रोल प्ले कर सकती है और इसी को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान शायद गेंदबाजी का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा इंडिविजुअल हाइएस्ट स्कोर 78 का है जो सूर्यकुमार यादव ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए ही बनाया था। हाइएस्ट टीम स्कोर 192 का है जो मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर लगाया था।
इस एडिशन में राजस्थान की कप्तानी कर रहे रियान पराग के लिए टीम को लगातार जीत के ट्रैक पर लाना काफी मुश्किल साबित हुआ है और यही कारण है कि पंजाब के खिलाफ आज के मैच में कप्तानी की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। नए कप्तान से क्या राजस्थान की किस्मत में भी कोई बदलाव होगा, ये एक बड़ा सवाल है।
क्या होगा एक्स फैक्टर?
एक्स फैक्टर की बात करें तो राजस्थान के स्क्वैड में ओपनिंग पेयर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं जो किसी भी बॉलिंग अटैक और कंडिशन में अपनी परफॉर्मेंस का लोहा मनवाने का माद्दा रखते हैं। टीम में मिडिल ऑर्डर की कमान रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर के हाथ में होगी जो किसी भी मोमेंट पर पारी को चौथे गियर में खींच सकते हैं। पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का पराक्रम भी दिखाया था और उनका खामोश पड़ा बल्ला अब रनों की भूख का प्यासा हो चुका है।
राजस्थान के पास बल्लेबाजों की लिस्ट तो काफी लंबी है लेकिन जब बात गेंदबाजी की आती है तो यहां शायद टीम उतनी बैलेंस नजर नहीं आ रही है। गेंदबाजी में एक्सपीरियंस की कमी साफतौर पर देखी जा रही है जो टीम मैनेजमेंट के लिए कहीं न कहीं सिरदर्द बना हुआ है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो भैया कप्तान अय्यर खुद सीना तान...टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं जो किसी भी टीम के लिए पॉजिटिव साइन है। पंजाब के पास भी विस्फोटक बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है जिसमें मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह और जोश इंग्लिस भी शामिल हैं यानी कि टीम को स्कोरबोर्ड पर रन लगाने की टेंशन लगभग खत्म सी हो जाती है।
वहीं बॉलिंग अटैक में भी स्कोर को डिफेंड करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और तुषार देशपांडे मौजूद हैं. वहीं वानिदु हसरंगा भी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसाने का दमखम रखते हैं। यूं कह लीजिए कि बैटिंग और बॉलिंग, दोनों ही डिपार्टमेंट में राजस्थान का रॉयल अंदाज अबतक देखने को मिला है। हालांकि, टीम के बॉलर महंगे साबित भी हुए हैं जो जाहिर तौर पर चिंता बढ़ाने वाला है।
Leave a Reply