RapidX: PM Modi देश के पहले RapidX ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, मेट्रो से भी सस्ता होगा किराया!

RapidX Train: देश को जल्द ही रैपिड एक्स ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। ये सौगात पीएम मोदी देंगे। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी गाजियाबाद के साहिबाबाद से रैपिडेक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण के उद्घाटन के बाद इस ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर होगा। 17 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक में 5 स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। वहीं इसकी खास बात यह है कि इन सभी स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो पीएम मोदी रैपिडेक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी ट्रेन में सफर करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। रैपिडएक्स ट्रेन 21 अक्टूबर से आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। वहीं मंगलवार शाम तक इस ट्रेन के किराए की घोषणा की जा सकती है।
आईआईएम अहमदाबाद ने किराए का तैयार किया प्रस्ताव
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रों का DMRC का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये है। वहीं रैपिडेक्स ट्रेन के प्राथमिकता खंड पर किराया दरें दो से ढाई रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती हैं। आईआईएम अहमदाबाद ने किराए का प्रस्ताव तैयार किया है। किराया निर्धारण के लिए तीन दौर की बैठकें हुई हैं। बताया जा रहा है कि चुनावी दौर में किराया अधिक नहीं रखने को लेकर पीएमओ का भी दखल रह सकता है।
जून में मिला था सेफ्टी क्लीयरेंस
बता दें, सराय काले खां दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रथम खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए जून में ही सेफ्टी क्लीयरेंस दे दिया गया था। जिसके बाद से NCRTC की ओर से साहिबाबाद से दुहाई तक बिना यात्रियों के ही इसका परिचालन किया जा रहा था।
Leave a Reply