पीएम मोदी ने आवाज के जादूगर मुकेश को किया याद, कहा- ‘मेलोडी के उस्ताद...

PM Modi: अपनी आवाज से हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बनाने वाले जाने माने सिंगर मुकेश की बीते दिन 100वीं सालगिरह थी। उन्होंने कई यादगार गाने गाकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई। उनके सालगिरह के मौके पर देश भर के लोगों ने आवाज के जादूगर को याद किया। वहीं पीएम मोदी ने भी मुकेश को याद किया।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेलोडी के उस्ताद मुकेश की 100वीं सालगिरह पर याद करता हूं। उनके सदाबहार गाने भावनाओं को बड़े स्तर पर उभारते हैं।उन्होंने भारतीय संगीत पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उनकी सुनहरी आवाज और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति सदियों तक लोगों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी।
नील नितिन मुकेश ने किया रिट्वीट
पीएम मोदी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'प्रणाम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आभार और सम्मानित महसूस करता हूं। ये पूरे मुकेश परिवार के लिए गर्व का पल है। मेरे पिता और मैं आपका शुक्रिया अदा करते हैं। इस दिन पर आपके इस ट्वीट ने हमारे दिलों को छू लिया है।'
गाए हैं सदाबहार गाने
बताते चले, मुकेश हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायकों में से एक थे। उन्होंने 'एक प्यार का नगमा है', 'क्या खूब लगती हो', 'मैं ना भूलूंगा', 'जीना यहां मरना यहां', 'चल अकेला चल अकेला', 'अवारा हूं', 'मैं पल दो पल का शायर हूं' जैसे सदाबहार गाने गाये हैं। साल 1976 में मुकेश का यूएस में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनके पोते नील नितिन मुकेश बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं।
Leave a Reply