Pakistan Blast: ब्लूचिस्तान में जुलूस के दौरान हुआ बड़ा धमाका, 52 लोगों की मौत; 50 घायल

Pakistan News: पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में एक बड़ा धमाका हो गया। धमाके में 52 लोगों के मौत की खबर हैं वहीं 30 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में पुलिस बल के कुछ लोग भी शामिल हैं। ये हमला बलूचिस्तान के मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान हुआ।
वहीं अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दी गई है। इस विस्फोट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत हो गई है।बीबीसी ऊर्दू ने पुलिस के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ। ये तब हुआ जब लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए वहां इकट्ठा हो रहे थे।
महीने के शुरुआत में हुआ था एक और धमाका
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, उसी जिले में एक और विस्फोट हुआ था। उस दौरान जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे। इससे एक हफ्ते पहले, लेवी के एक अधिकारी को बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी, जबकि वहां से गुजर रहे दो अन्य घायल हो गए थे।
उग्रवादियों के विद्रोह से जूझ रहा पाकिस्तान
बता दें, पाकिस्तान लंबे समय से बलूचिस्तान में उग्रवादियों के विद्रोह से जूझ रहा है। ये प्रांत की संपत्ति में बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं। इसके साथ ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों से जूझ रहा है। जिसे आम भाषा में पाकिस्तानी तालिबान कहा जाता है। ये तनाव बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल के तहत चीनी निवेश की बाढ़ से बढ़ा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है। वो लोग वे चीन का लगातार विरोध करते रहे हैं और कई बार पाकिस्तान से आजादी की मांग भी उठाते रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply