क्रिकेटर रिंकू सिंह पर डी-कंपनी की नजर, मांगी 10 करोड़ की फिरौती, धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

D-Company Threat Rinku Singh:भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कुख्यात डी-कंपनी से जुड़े गिरोह ने धमकी दी है। धमकी भरी कॉल 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। यह घटना तब सामने आई जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच के दौरान मुख्य आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। इन मैसेजों में डी-कंपनी का नाम लिया गया और साफ शब्दों में कहा गया कि अगर 10 करोड़ रुपये न दिए गए, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पुलिस का मानना है कि यह धमकी रिंकू की बढ़ती लोकप्रियता और कमाई को देखते हुए दी गई लगती है, जो IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सफलता के बाद चरम पर है।
जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इंटरपोल की मदद से आरोपी नौशाद को त्रिनिदाद और टोबैगो से गिरफ्तार करवाया। जानकारी के अनुसार, नौशाद के साथ मोहम्मद नवेद नामक एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसने रिंकू सिंह को फोन कर फिरौती की मांग की थी। दोनों आरोपी पहले भी इसी तरह की धमकियों के लिए कुख्यात हैं।
आरोपी का क्रमिनल बैकग्राउंड
पुलिस ने आगे बताया कि मोहम्मद दिलशाद नौशाद एक कुख्यात अपराधी है, जो डी-कंपनी के लिए काम करता है। हाल ही में उसे दिवंगत पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे झीशान सिद्दीकी से भी 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें, यह गिरोह हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाता है। नौशाद को 1 अगस्त 2025 को वेस्ट इंडीज से भारत प्रत्यर्पित किया गया, जहां से उसे मुंबई लाकर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और सदस्य शामिल हो सकते हैं, इसलिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply