Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने लिया ‘प्रण’, घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने घोषणा की, "अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे। रजेडी नेता ने इस वादे को केवल घोषणा नहीं, बल्कि अपना 'प्रण' बताया।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं आज एक ऐतिहासिक और युवा-केंद्रित घोषणा करता हूं। हम एक नया अधिनियम लाएंगे और सरकारी नौकरी से वंचित सभी परिवारों को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही हम सरकार बनाते हैं, यह अधिनियम 20 दिनों के भीतर लाया जाएगा और 20 महीनों में सरकारी नौकरी के बिना कोई परिवार नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने दावा किया कि इस एक कदम से नौकरी से संबंधित हर कमी स्वतः ही पूरी हो जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 'चुनाव का शंखनाद हो चुका है और हमने पहले भी कहा था की जो घोषणाएं तेजस्वी कर रहा है उसकी नक़ल सरकार कर रही है। 20 साल पुरानी इस खटारा सरकार को ये मालूम ही नहीं था कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने 17 महीने में लोगों को नौकरी दी। आज ये लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे है। अब सामाजिक न्याय के बाद अब आर्थिक न्याय बनेगा और नौकरी का सृजन होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply