कतर एयरवेज पर दर्ज हुआ केस, शाकाहारी को व्यक्ति को परोसा मांस; शख्स की चली गई जान

Qatar Airways: कतर एयरवेज की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। 85 साल के यात्री अशोक जयवीरा की दम घुटने से मौत हो गई। जयवीरा शाकाहारी थे और उन्हें प्लेन में मांसाहारी भोजन परोसा गया था। उन्होंने पहले ही शाकाहारी फूड का ऑर्डर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक जयवीरा को विमान कर्मियों ने नॉन वेज परोसा और कहा कि मीट छोड़कर बाकि सब खा लें। यह घटना 30 जून, 2023 को लॉस एंजिल्स से कोलंबो जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट में हुई थी। इस मामले को लेकर जयवीरा के बेटे ने हाल ही केस दर्ज किया है, जिस वजह से एक बार एयरवेज पर सवाल उठाए गए।
कैसे हुई मौत?
बता दें कि जब डॉ जयवीरा ने खाना शुरू किया तो अचानक उनका दम घुटने लगा और वो बेहोश हो गए। विमान कर्मियों ने मदद करने की कोशिश की और MedAri के रिमोट चिकित्सा सलाहकारों से बात की गई, लेकिन जयवीरा की हालत खराब होती गई। आखिर में फ्लाइट स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में उतरी, जहां जयवीरा को हॉस्पिटल ले जाया गया और 3 अगस्त, 2023 को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत एस्पिरेशन निमोनिया के कारण हुई। बताया कि उन्हें फेंफड़ों का इन्फेक्शन है, जो गलती से खाना फेंफड़े में जाने से होता है।
कतर एयरवेज के खिलाफ केस दर्ज
इस पूरे मामले को लगभग 2 साल हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में डॉ जयवीरा के बेटे, सूर्या जयवीरा ने कतर एयरवेज के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें भोजन परोसने और चिकित्सा मदद में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। मुकदमे में कहा गया है कि एयरलाइन ने ऑर्डर किया गया शाकाहारी भोजन उपलब्ध नहीं कराया और चिकित्सा आपात स्थिति सही समय पर इलाज नहीं दे पाए। सूर्या ने 128,821 अमेरिकी डॉलर का हर्जाना मांगा है, जो लापरवाही और गलत तरीके से हुई मौत के लिए न्यूनतम वैधानिक राशि है।
एयरलाइन पर उठ रहे सवाल
इस तरह का मामला सामने आने के बाद अब आहार और यात्रियों की देखभाल और खास करके बुजुर्ग यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इसी तरह के मामले अन्य एयरलाइनों के साथ भी हुए हैं। उदाहरण के लिए, फ्रैंकफर्ट से न्यूयॉर्क शहर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को पेरिस की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि शेलफिश से एलर्जी वाली 41 साल की महिला को झींगा परोसे जाने पर उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply