नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों का किया खंडन, विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होने की बताई वजह

Nitish Kumar: बीते दिन 340 दिनों की मशक्कत के बाद विपक्षी एकता ने रूप ले ही लिया। विपक्षी एकता का नाम I.N.D.I.A रखा गया। 26 दलों की मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें इसकी घोषणा की गई। इसके बाद ये खबरें आ रही थी कि पर बिहार के सीएम नीतीश कुमारI.N.D.I.A. रखने से खुश नहीं हैं और नाराजगी की वजह से वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल भी नहीं हुए।वहीं अब इन खबरों को लेकर नीतीश कुमार ने बयान दिया है।
नीतीश बुधवार को बिहार के राजगीर शहर में थे। वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, 'कल अनेक पार्टियों की मीटिंग थी। वहां की मीटिंग खत्म हुई तो हम चल दिए। आज बोल रहे हैं कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे ही नहीं। जबकि हम सब बात मानकर वहां से निकले थे। हमको राजगीर आना था, हमारी इच्छा राजगीर आने की हो रही थी। पूरी तरह से हम लोग साथ हैं।'
दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि बैठक में नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. नाम पर कड़ा ऐतराज जताया था। कहा जा रहा था कि नीतीश ने अंग्रेजी में नाम को लेकर आपत्ति जताई थी। कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने इस गठबंधन को हाईजैक कर लिया, जिससे JDU के साथ-साथ लालू की पार्टी RJD में भी नाराजगी है और इसी वजह से नीतीश, लालू और तेजस्वी फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु से पटना लौट आए। तीनों नेता मीटिंग के बाद हुई विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply