‘तेरा भाई हमारे लिए काम करता है’, ISI के जाल में फंसे कासिम का खुलासा; अब NIA के शिकंजे में असीम

Qasim-Asim Arrest: भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को नाकाम करते हुए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए कासिम को गिरफ्तार किया। जिससे अब पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो कासिम ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है। कासिम ने बताया कि जब वह पाकिस्तान गया था, तो वहां ISI के अधिकारियों ने उससे कहा था 'तेरा भाई हमारे लिए काम करता है, तुम भी काम शुरू करो।'
बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 29और 30मई को संयुक्त ऑपरेशन के तहत कासिम और असीम को दबोचा है। दोनों भाइयों पर ISI के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। दोनों भारतीय सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को पहुंचा रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया सूचना मिली थी कि भारतीय मोबाइल नंबरों का उपयोग पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) द्वारा भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने राजस्थान के डीग जिले के भरतपुर में 29मई 2025को कासिम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह और उसका भाई असीम पिछले कुछ समय से ISI के लिए काम कर रहे थे। जिसके बाद 30मई को असीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, उनकी मां को भी हिरासत में लिया गया है।
कासिम ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने लाहौर में ISI के तीन अफसरों से 90 दिनों की ट्रेनिंग ली थी। जिसमें उसे भारतीय सेना की मूवमेंट, सैन्य ठिकानों, और सरकारी संस्थानों की जानकारी जुटाने का प्रशिक्षण दिया गया। कासिम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ISI ने उसे बताया था कि उसका भाई असीम पहले से उनके लिए काम कर रहा है। ISI ने उसी भी इस नेटवर्क में शामिल होने के लिए दो लाख रुपये की पेशकश की थी। जिसके बाद कासिम ने भारतीय सेना की टुकड़ियों की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेजी।
Leave a Reply