Corona Virus: दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत, 60 साल की बुजुर्ग महिला की गई जान

Corona Virus In India:पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वापसी के कारण लोगों में दहशत बढ़ने लगी है। भारत में भी बीते दिनों कई कोविड-19 से पीड़ित लोगों की जानकारी सामने आई है। इस दौरान मुंबई के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। बीते एक सप्ताह में पूरे देश में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से पहली मौत भी हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है, जिसमें 60 साल की एक महिला की जान चली गई। महिला को पेट में भयंकर दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां जांच में पता चला कि उसे Acute Intestinal Obstruction की परेशानी थी। सर्जरी के बाद रूटीन टेस्ट में पता चला कि महिला को कोविड था, जबकि उसमें पहले से कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।
कोरोना की वापसी: देश में बढ़ते मामले
केरल में एक्टिव मामलों की संख्या 1147 हो चुकी है, जहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 2710 मामले हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 255 लोग ठीक हुए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में कोरोना ने लोगों को डराया है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में 294 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुग्राम में शुक्रवार को तीन नए मरीज मिले हैं। पिछले 10 दिन में शहर में 16 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए, जबकि राजस्थान में 24 घंटों में 15 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।
Leave a Reply