नहीं खत्म हो रही मणिपुर में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने BJP दफ्तर को किया आग के हवाले

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक सहायता पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। साथ ही अब पहाड़ी इलाकों में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया।
मणिपुर हिंसा को देखते हुए सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। सरकार ने राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया। अधिसूचना में कहा कि विभिन्न चरमपंथी समूहों की हिंसक गतिविधियों की वजह से पूरे मणिपुर को अंशात क्षेत्र घोषित किया जाता है क्योंकि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों जरूरत है। इनमें इम्फाल, लाम्फेल, सिटी, सिंगजामेई, सेकमाई, लामासांग, पाटसोई, वांगोई, पोरोम्पैट, हेइंगांग, लामलाई, इरिलबुंग, लीमाखोंग, थौबल, बिष्णुपुर, नामबोल, मोइरांग, काकचिंग और जिरीबाम भी शामिल हैं। हालांकि राज्य के 19पुलिस स्टेशन में शांति है, जिन्हें अशांत क्षेत्र से बाहर रखा गया है।
5 दिन के लिए इंटरनेट बैन
दरअसल मणिपुर में 3मई को दो समुदाय में विवाद शुरू हुआ था। जिससे अब कई महीने वित गए है लेकिन उस विवाद का खात्मा अभी तक नहीं हुआ है। इस दौरान कई बार इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगी गई। मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी जिसके 2दिन बाद ही फिर से पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं पर फिर पांबदी लगाई जा रही है। यह 1अक्टूबर शाम 7:45बजे तक पांच दिनों तक पाबंदी रहेगी।
Leave a Reply