India vs Australia 3rd ODI: पहले गेंदबाजी की धुनाई, फिर खुली बल्लेबाजी की पोल, कुछ इस तरह हारी टीम इंडिया

India vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को 66 रनों से हरा दिया। लेकिन भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 353 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं भारत की टीम महज 286 रनों पर आकर सिमट गई। इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी एक फिर सवाल खडे हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 353 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी शानदार रही है। रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदरके बीच 74 रनों साझेदारी हुई। रोहित शर्मा एक बार फिर अपने रंग में नजर आए। उन्होंने 57 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारत का मिलिड ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा है। वहीं विराट कोहली ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाएं।
बुमराम और कुलदीप की हुई जमकर पिटाई
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा 81 रन लुटाए। उन्होंने 10 ओवर में 81 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 48 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं प्रसिद्ध कृष्ण ने 5 ओवर में 45 रन खर्च किए।
मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। स्टिव स्मिथ (74), लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 352 रनों के पार पहुंचा गया।
Leave a Reply