Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बघेल के सात मंत्री पीछे, कमलनाथ और KCR ने बनाई बढ़त

Election Results 2023: देश के चार राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आज मतगणना जारी है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चारों राज्यों में कभी बीजेपी कांग्रेस को पीछे छोड़ रही है तो कभी कांग्रेस बीजेपी के पछाड़ रही है। इस बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी बहुमत के पार हो गई है।
कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर
दरअसल मतगणना से पहले एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की कांटे की टक्कर बताई गई थी। जो देखने को भी मिल रही है। वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार थे। आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। यहां कांग्रेस को 86 से 106 तो भाजपा को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान है।
दो राज्यों में बहुमत के पार बीजेपी
वहीं कमलनाथ अपनी छिंदवाड़ा सीट से आगे हो गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं। अब राज्य में उलटफेर हो गया है। यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है। छत्तीसगढ़ में बघेल के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं। इसमें ताम्रध्वज, मोहन मरकाम, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, रुद्र गुरु, अनिला भेड़िया आगे हैं।
Leave a Reply