Israel-Hamas War: 4 हजार मौतें...12,000 घायल..., राफा क्रॉसिंग बॉर्डर रहेगा बंद, हमास को खत्म करने की इजरायल पीएम ने खाई कसम!
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार 13 दिनों से युद्ध जारी है। आज जंग का 14वां दिन है और इजरायल सेना की और से हवाई हमला जारी है। इस जंग में अब तक करीबन 4 हजार लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 हजार लोग गंभीर रूप से घायल है। मौत और घायलों में काफी संख्या में बच्चे शामिल है। इजरायल में जहां 14 सौ लोगों की मौत हुई है वहीं 3 हजार के पार गाजा पट्टी में मासूमों ने अपने जान गंवाई है। इस बीच खबर सामने आई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्त्र के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत दक्षिणी गाजा में राफा क्रॉसिंग को बंद रहेगा।
अभी राफा क्रॉसिंग बॉर्डर रहेगा बंद
बता दें कि राफा क्रॉसिंग गाज़ा पट्टी से सबसे दक्षिणी निकास बिंदु है और यह मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के साथ सीमा साझा करता है। इस क्रॉसिंग पर मिस्र का नियंत्रण है। दरअसल इजरायल के पीएम के जंग को लेकर कई बयान सामने आए है जिसमें एक बयान काफी समान है और वो है कि हमास को इजरायल अब पूरी तरह से खत्म करके ही छोड़ेगा। वहीं हाल ही में पीएम का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा कि हमास और हमारी ये जंग थोड़े समय के लिए नहीं है। अब इस बयान से तो साफ हो रहा है कि इजरायल अब हमास को पूरी तरह तबाह करके मानेगा।
इजरायल दौर के दौरान अमेरिका राष्ट्रपति का बयान
वहीं इस जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी इजरायल का दौर कर चुके है। जिसमें उन्होंने उस घटना का जिक्र किया। जिसमें इजरायल पर गाजा के एक अस्पताल में रॉकेट दागने का आरोप लगा था। हालांकि इस आरोप पर इजरायल साफ मना कर रहा था। इस मामले में अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया और कहा कि इस हमले में इजरायल का कोई हाथ नहीं है।
फिलिस्तीन लोगों के लिए 20 ट्रकों का काफिला रवाना
वहीं इजरायल के दौरा के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन मिस्त्र पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक समझौता किया और कहा कि मनावीय सहायता पहुंचाने के लिए दक्षिणी गाजा में राफा क्रॉसिंग बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार, गाजा के लाखों लोग अपने परिवार के साथ राफा क्रॉसिंग के बॉड्रर पर बैठे है। उनके पास ना खाने के लिए कुछ है और ना ही बिजली की कोई सुविधा है। जिसके चलते उनकी सहायता के लिए 20 ट्रकों का काफिला भिजवाया गया। लेकिन सड़क की मरमम्त के चलते वह लोगों के पास नहीं पहुंच पाया।
‘अमेरिका नेतृत्व ही दुनिया को एक साथ रखता है’
उधर अमेरिका के सरकारी आवास व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हमास और पुतन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते है हालांकि वो दोनों लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते है। अमेरिका नेतृत्व ही दुनिया को एक साथ रखता है। वहीं खबर सामने आई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति कांग्रस से यूक्रेन के लिए 60 बिलिसन ड़ॉलर और जरायल के लिए 14 बिलियन डॉलर की मांग करेंगा।
फिलिस्तीन को 100मिलीयन डॉलर देने का ऐलान
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के दौरे के वक्त फलस्तीन के लिए 100 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया था। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने दुनिया भर में रहने वाले अमेरिकियों को सावधानी बरतने को लेकर सलाह जारी की। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हॉउस में एक स्पीच के दौरान रूस की तुलना हमास से कर दी। दूसरी और एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के मिडिल ईस्ट के दूत ने कहा कि चीन इजरायल-फलस्तीनी संकट को शांत करने में मदद करेंगे। साथ ही रूस के साथ कॉर्डिनेट करने की भी हम तैयारी कर रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों के लिए रूस के विशेष प्रतिनिधि के साथ बैठक के बाद झाई ने कहा कि चीन और रूस ने फलस्तीनी मुद्दे पर समान स्थिति साझा की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply