‘फिलिस्तीन के लोगों की समस्या का समाधान हो’, इजरायल पर किए गए हमले पर बोले जयराम रमेश

Israel Gaza Attack: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच भारत में पार्टियां युद्ध को लेकर अपने बयान दे रही हैं। दरअसल, कांग्रेस ने रविवार (8 अक्टूबर) को इजराइल पर हुए हमले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की चिंताओं का समाधान बातचीत के जरिए ही किया जाना चाहिए। इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि भारत को 2004 से 2014 के बीच भी ऐसे हमलों का सामना करना पड़ा है।
इजरायली हमले पर कांग्रेस का बयान
दरअसल, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की चिंताओं का समाधान बातचीत के जरिए ही किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा, "किसी भी तरह की हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता। भारत ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है।"
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
इससे पहले बीजेपी ने इजराइल हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। इस बीच, बीजेपी ने मुंबई आतंकी हमले समेत देश भर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा, "इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला था। कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो।।।"।
बीजेपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हर आतंकी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply