हुड्डा के जीरो वाले बयान पर अनिल विज ने ली चुटकी, कहा- वो जीरो बटा जीरो ही थे इसलिए....

HARYANA NEWS: हरियाणा के अंबाला छावनी का सुभाष पर हरियाणा का पहला ऐसा पार्क बनने जा रहा है जिसमें सिंथेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है। आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज इसका शिलान्यास किया ! अंबाला छावनी के लोगों को अब सैर करने में आसानी होगी। ये सिंथेटिक ट्रैक लगभग 80लाख रुपए से बनकर तैयार होगा और दो महीने में लोगों को समर्पित हो जाएगा है। वहीं अनिल विज ने लोगों को संबोधित करते हुए सुभाष पार्क में एक टॉय ट्रेन लगाने की भी घोषणा की जिससे अंबाला वासियों के बच्चों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के जीरो वाले बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उसके पास है ही जीरो वो जितने बार भी उन्हें मौका मिला सरकार बनाने का तो वो जीरो बटा जीरो ही थे इसलिए जीरो ही देंगें ।
अंबाला छावनी के बने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सुभाष पार्क के ट्रैक को सिंथेटिक ट्रैक में बदला जा रहा है जिसका शुभारंभ आज अनिल विज ने किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं विज बोले कि अंबाला छावनी के सबसे गंदे स्थान पर सबका स्वागत है क्योंकि 1996में सबसे गंदा स्थान हुआ करता था और इस जमीन को उस वक्त में कुछ लोगों ने अपने नाम करवा लिया था लेकिन उन्होंने लड़ाई लड़ी और उस जगह पर सुभाष पार्क बनवाया शुरुआत में सिर्फ 30लाख थे जिसकी मदद से चार दिवारी की गई थी बाकी अंबाला छावनी की जनता ने सहयोग दिया लेकिन आज ये हरियाणा का सबसे खूबसूरत पार्क है ये आज इस पार्क में हर चीज बनी हुई है चाहे वो जिम हो पाउंड हो या फिर बच्चों के लिए झूले। आज ये ऐसा पहला पार्क बनने जा रहा है जैसे सिंथेटिक ट्रैक लगने जा रहा है जो लोग सैर करते है उनके घुटने पर फर्क पड़ता है लेकिन इस ट्रैक की मदद से लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने इस मौके पर पार्क में टॉय ट्रेन लगाने की भी घोषणा की।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया कि हरियाणा सरकार को बने हुए एक साल हो गया है लेकिन मैं हरियाणा सरकार को 0नंबर देता हूं जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि उसके पास है ही जीरो वो जितने बार भी उन्हें मौका मिला सरकार बनाने का तो वो जीरो बटा जीरो ही थे इसलिए जीरो ही देंगें ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply