अक्टूबर की शुरुआत में ही कहीं दिखे बादल तो कहीं सर्दी का एहसास, जानें किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Weather News: अक्टूबर का महीना आते ही उत्तर भारत में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सुबह-शाम की ठंडी हवाएं सर्दियां बढ़ा रही है। वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मानसून अभी भी पूरी तरह गया नहीं है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ दो तरह के मौसम नजर आ सकते हैं। उत्तर में तापमान गिरेगा तो वहीं दक्षिण भारत में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
कैसा रहेगा इन शहरों का मौसम
दिल्ली से लेकर पंजाब तक हल्के बादल और धूप-छांव जैसा मौसम देखने को मिल सकता है। वहीं, बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्चि जैसे शहरों में आज भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मेघालय, असम और नागालैंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
उत्तर भारत में ठंड की एंट्री
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में हवा का तापमान लगातार गिर रहा है। दिन में हल्की धूप है लेकिन सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाकों में पारा और गिरने की संभावना है।
कैसा रहेगा एमपी का मौसम?
वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। भोपाल, रायपुर और नागपुर में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। यहां दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री और रात का 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्द किया जा सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply