Opposition Parties Meeting Live: 6 Logo में से कौन-सा लोगो होगा फाइनल? अगली बैठक में होगा फैसला, आज की बैठक में नहीं बनी सहमति

Opposition Parties Meeting Live:मुबंई में बने 28 विपक्षी गठबंधन दलों की दूसरा दिन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक स्थल पर पहुंचे। वहीं खबर सामने आई है कि आज गठबंधन दलों का लोगो जारी नहीं किया जाएगा। दरअसल 6 logo फाइनल किया गया था, एक फाइनल किया गया था।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोगो में बदलाव का सुझाव आया है। अगली मीटिंग में लोगो लॉन्च हो सकता है।पहले दिन की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा की गई थी और जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से आम सहमति बनाई जा रही है, ताकि विपक्षी दल हर सीट पर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला कर सकें।
गठबंधन इंडिया का आज लोगो नहीं होगा जारी
वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA की दूसरे दिन की बैठक से पहले सुबह 10:30 बजे गठबंधन का लोगो जारी करने की बात कही गई थी। लेकिन अब लोगो जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि नेताओं में लोगो को लेकर सहमति नहीं बनी है। जिसके बाद लोगो को अगली बैठक के लिए चाल दिया है। वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA के संयोजक के नाम पर सस्पेंस है। ये साफ नहीं कि आज की बैठक में फैसला होगा या नहीं। समन्वय समिति, मीडिया टीम और साझा कार्यक्रम पर फैसला होना तय है।
मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए। विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में सीट शेयरिंग की चर्चा की संभावना है। बैठक की महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद पवार गुट मेजबानी कर रहा है।
पहले दिन की बैठक के अहम फैसले
- विपक्षी गठबंधन INDIA ने पहले दिन बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
- बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है।
- मुद्दे और कार्यक्रमों तय करने के लिए प्लानिंग कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
- सोशल मीडिया और एक्शन प्लान के लिए कमेटी भी बनाई जाएगी।
- रिसर्च और डाटा कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
- चुनावी रैलियों के लिए अलग कमेटी बनेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply