धर्मेंद्र की सेहत को लेकर हेमा मालिनी का आया बयान, बोलीं- मैं टूट नहीं सकती
Dharmendra Health News: अभिनेता धर्मेंद्र स्वास्थ्य समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब वह घर लौट आए हैं। उनकी सेहत में कुछ सुधार के बाद उनके परिवार ने आगे का इलाज घर पर ही करवाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र के लाखों फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उनका हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे। इस बीच धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का बयान सामने आया है।
हेमा मालिनी का आया बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र के घर वापस लौटने पर हेमा मालिनी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये आसान समय नहीं है। ये पूरे परिवार के लिए मुश्किल घड़ी है। हेमा मालिनी ने इस दौरान कहा कि धरम जी की सेहत हमारे लिए चिंता का विषय है। उनके बच्चे सो नहीं पा रहे हैं। ऐसे वक्त में मैं कमजोर नहीं पड़ सकती। मुझ पर कई जिम्मेदारियां हैं। पर हां, मैं खुश हूं कि वो अब घर आ गए हैं।
हेमा मालिनी ने की धर्मेंद्र के ठीक होने की कामना
धर्मेंद्र के ठीक होने की कामना करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि हम राहत महसूस कर रहे हैं कि वो घर लौट आए हैं। उन्हें उन लोगों के बीच ही रहना चाहिए, जिनसे वो प्यार करते हैं। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए दुआ कीजिए।
घर बना आईसीयू
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद धर्मेंद्र घर लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि घर पर ही धर्मेंद्र के लिए आईसीयू जैसा इंतजाम कर दिया गया है। वहां उनके इलाज के लिए डॉक्टर और नर्स मौजूद हैं। प्रकाश कौर, सनी देओल और बॉबी समेत परिवार के सभी सदस्य भी धर्मेंद्र के साथ हैं और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply