HARYANA NEWS: सोनीपत के कन्या कॉलेज में करोड़ों का हेर-फेर! हुआ हंगामा; 3 सस्पेंड

HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा के कन्या कॉलेज में घपले और धांधली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और कॉलेज में करोड़ों रुपये का हेरफेर करने और गड़बड़ झाला करने का आरोप लगा है, कालेज समिति प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों के साथ ही समिति सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। वहीं कन्या कॉलेज की प्राचार्य डॉ योगिता मलिक ने त्यागपत्र दे दिया। जांच कमेटी की जांच में हिसाब किताब सही नहीं मिलने पर तीन कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया है।
सोनीपत के खरखोदा विधानसभा के अंतर्गत महिला कालेज में घपले व धांधली को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगाया कि पिछले 7 वर्षों से फीस का घपला किया जा रहा है। जांच कमेटी ने प्राथमिक जांच में पाया कि एस सी श्रेणी की छात्राओं की फीस के मामले में अनियमितताऐं मिली है। रिकॉर्ड पूरी तरह से मैंटेन नहीं मिला है। फीस की पर्चियां नहीं मिली। इस तरह से रिकार्ड में खामियां सामने आई।जिसमें भष्ट्रचार की आशंका बढ़ गई है।
मीटिंग में घपले के आरोप भी लगाए गए। कन्या महाविद्यालय की इस आम सभा की मीटिंग में खूब वाद विवाद हुआ। इस विवाद से पहले दिन मौजूदा प्रिंसीपल डॉ योगिता मलिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दूसरी तरफ कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान वेद प्रकाश दहिया का कहना है कि कॉलेज स्टाफ में दो गुट बने हुए थे।
प्रिंसिपल पर लगा गुटबाजी का आरोप
प्रिंसिपल पर गुटबाजी के आरोप थे। इसलिए उन्हें प्रिंसिपल के पद से हटाया गया है। जबकि उनके स्थान पर डॉ शालिनी को प्रिंसिपल का जिम्मा सौंपा गया है। जांच कमेटी की सिफारिशों पर अकाउंटसंबंधित खामियां मिलने पर संबंधित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा अपना स्पष्टिकरण नहीं दिए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply