Haryana news: गुरूग्राम में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दिल्ली के युवक की गोली मारकर हत्या

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर स्थित सेक्टर-77 में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक रोहित शौकीन दिल्ली का रहने वाला हैं। कार सवार बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साइबर सिटी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ गोलियां चली। एसपीआर रोड पर बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग की इसमें गोलीवारी में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक गुरुग्राम किसी काम से आया था। गुरुग्राम के सैक्टर-77अपॉजिट पाम हिल्स सोसाइटी के पूरी वारदात को अंजाम बाहर दिया गया। इस घटना पर गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चली है।
हत्या का शक दीपक पर
जानकारी के अनुसार, रोहित शौकीन की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में हुई है। इसका शक दीपक नांदल पर जताया जा रहा है, उस पर कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। दीपक का नाम इससे पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में भी सामने आया था।
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
बताजा जा रहा है कि पहले रोहित और दीपक काफी अच्छे दोस्ते थे। साथ में काम करते थे। एक-दूसरे को निजी तौर पर अच्छी तरह जानते थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच काफी ज्यादा पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर पैसे नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किए थे।
Leave a Reply