HARYANA NEWS: ‘9 साल सोते रहे और फिर गांव याद आ गए’ मनोहर लाल पर पूर्व सीएम ने साधा निशाना

चंडीगढ: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताविपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिसार,भिवानी ओर रोहतक में नहीं हुआ विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम, फसलों की कटाई के बाद करेंगे।
दिजिवजय चौटाला की तरफ से कहा गया था कि हुड्डा ने 5 शर्ते मानने से इनकार कर दिया था जिसके चलते समर्थन नहीं दिया था इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मेरी दिग्विजय चौटाला से मुलाकात नहीं हुई। हुड्डा ने कहा मुझे समर्थन देते तो 5000 पेंशन का वादा पूरा करते। हुड्डा ने कहा कि यमुना पार भेजने की बात कहने वाले उन्ही के साथ बैठे है।
हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री के भिवानी के कार्यक्रमो पर हुड्डा ने कहा इलेक्शन आते ही गांव याद आ गए। उन्होंने कहा कि कहा 9 साल सोते रहे और फिर गांव याद आ गए। मुख्यमंत्री की तरफ से जज ओर जिम्मेवार पद पर बैठकर गैर जिम्मेदार बात नहीं कहनी चाहिए।
Leave a Reply