Haryana Election: हरियाणा में जलेबी पर उठा-पटक जारी, अनिल विज बोले- सुबह नकली जलेबियां निकल...

Haryana Electio Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी लगभग पक्की हो गई है। भले ही एग्जिट पोल और शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी, लेकिन जैसे सुबह का सूरज जैसे-जैसे चढ़ता गया। वैसे-वैसे कांग्रेस की सीटों की संख्या कम होती गई। बता दें कि अभी तक के रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।
अनिल विज का कांग्रेस पर तंज
भाजपा की वापसी होती देख भाजपा नेता अनिव विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। अनिल विज ने कहा जैसा हमने सोचा था वैसा ही नतीजा आ रहा है। कांग्रेस ने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोल रखी थी। वहां से नकली पानी, नकली बिस्कुट, नकली जलेबियां आ रही थी। अगर किसी को नकली जूता पहना दो तो घर जाते-जाते जूते फट जाते हैं। अब वो फट चुका है। असलियत सामने आ गई है। वहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा कि सुबह कांग्रेस के वही नेता खुशियां मना रहे थे। जो चाहते थे कि हुड्डा चुनाव हारे। दूसरी तरफ मतगणना के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं बल्कि विश्वास है कि हरियाणा में चुनाव कांग्रेस ही बाजी मारेगी।
पवन खेड़ा ने किया था दावा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को लेकर पूरा भरोसा है। हमें दिनभर लड्डू औऱ जलेबी खाने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत की सरकार बनाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जलेबी का जिक्र किया था। उन्होंने गोहाना की जलेबी के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि गोहाना की विशाल जलेबी और हरियाणा चुनावों के बीच मीठा संबंध है। ऐसा कम ही होता है कि चुनावों के दौरान विभिन्न दलों के शीर्ष राजनेताओं के भाषणों में प्रसिद्ध मातू राम हलवाई का नाम न आए।
Leave a Reply