Bahadurgarh Road Accident: बहादुरगढ़ में दिखा तेज रफ्तार कहर, 1 की मौत, 11 घायल

Bahadurgarh Road Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से क्रूजर गाड़ी टकरा गई। गुजरात से आये परिवार की एक बुजुर्ग महिला की मौतहो गई। हादसे में 11 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार में परिवार एक बुजुर्ग सदस्य की अस्थियां हरिद्वार की गंगा नदी में प्रवाहित करने जा रहा था।जाखोदा गांव के पास स्थित फ्लाईओवर के पास हादसा हुआ।घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेजा गया। मृतक महिला की पहचान गुजरात निवासी गीता के रूप में हुई।पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी।
Leave a Reply