Haryana Assembly Election 2024: दीपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। दीपेन्द्र ने लोगों से कहा कि भाजपा के कुशासन की एक्सपायरी डेट नजदीक आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए 10साल में कोई काम नही है इसलिए भाजपा के बड़े नेता और हुडा साहब पर उल्टा सीधा बोलते हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा एक युवक को धमकाने के वीडियो पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री बदला, प्रदेशाध्यक्ष बदला लेकिन अहंकार नही बदला। ये लोग धक्के मारने वाले हैं और हमने हमेशा जनता के लिए धक्के खाए हैं और प्रदेश की जनता भाजपा को धक्का मारकर प्रदेश की सत्ता से बाहर करने वाली है। दीपेंद्र हुड्डा ने राव दान सिंह पर हुई ईडी की कार्रवाई को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत से भाजपा के लोग डर गए हैं। इसीलिए ईडी और सीबीआई की कार्रवाई करवा रहे हैं।
निर्दलीय विधायक को दीपेंद्र हुड्डी दी चेतावनी
दीपेंद्र हुडा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो अब हमारा नहीं हुआ वो बाद में भी हमारा नहीं होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ से राजेन्द्र जून को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र जून सच्चा है, ईमानदार है और वफादार भी जो हर समय में हमारे साथ खड़ा रहा है।
Leave a Reply