पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले BJP को झटका, सुनील जाखड़ ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Punjab BJP President: विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब के पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन अभी तक पार्टी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। पार्टी से एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस तरह का कोई बदलवा पार्टी के अंदर अभी नहीं हुआ है।
आपको बता दें, पिछले साल 4 जुलाई 2023 बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी। बीते कुछ दिनो से जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया। जिस कारण जाखड़ खुश नहीं थे।
सुनील जाखड़ पार्टी से नाराज थे
बताया जा रहा है कि 10 जुलाई के बाद से सुनील जाखड़ पार्टी की प्रदेश इकाई की किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे है। खास बात तो यह है कि वह प्रदेश बीजेपी सदस्यता अभियान में भी शामिल नहीं हुए थे। अगर इस साल के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो पंजाब में बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली थी। जिसके साथ पार्टी उपचुनाव भी हार गई थी।
कौन है सुनील जाखड़?
सुनली जाखड़ साल 2002 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। वह अबोहर से दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। जाखड़ साल 2017 में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर लोकसभा सांसद बने। उन्होंने 2021 तक चार साल तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था।
Leave a Reply