Haryana News: ‘आजादी की पहली लड़ाई की चिंगारी 1857 में अंबाला से ही शुरू हुई’ वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर बोले पीएम मोदी
Haryana News: हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्मरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकतकी। साथ ही उन्होंने इस समारोह को संबोधित किया। सीएम सैनी ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150वर्ष पूरे होने पर आप सबको बधाई और शुभकामनाएं। मां अंबा की इस पावन धरती अंबाला में आकर इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर गौरव का अनुभव हो रहा है।
सीएम सैनी ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रगीत केवल एक गीत नहीं भारत की पहचान की है। इस राष्ट्रगीत में भारत के स्वराज आंदोलन को एक नई पहचान देने का काम किया। मर्यादा, अनुशासन और त्याग की भावना को जोड़ने वाला ये राष्ट्र गीत एक मंत्र है। यह राष्ट्रगीत आत्मबल का शंखनाद है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रगीत के मूल मंत्र ने गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारतवासियों की आत्मा को जगाने का काम किया। वर्ष 1875में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा यह गीत लिखा गया।
वंदे मातरम को राष्ट्रगीत का दर्जा दियागया था- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि इस गीत में हर जाति, हर धर्म, हर समुदाय और हर क्षेत्र के लोगों में एक जोश और शक्ति पैदा की थी। राष्ट्रगीत ने विभिन्नता में एकता की अवधारणा को जागृत किया था। आजादी की पहली लड़ाई की चिंगारी 1857में अंबाला से ही शुरू हुई। वीरों की याद में अंबाला छावनी में ही एक शहीदी स्मारक बन रहा है। वर्ष 1950 में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम को राष्ट्रगीत का दर्जा दियागया था।
Leave a Reply