HARYANA NEWS: अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों को दी नसीहत, कहा- ये अपना पक्ष चुन लें

अंबाला: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिनद्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सनातनधर्म चिरकालीन है जो आज भी था और कल भी रहेगा। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी नसीहत दी कि I. N. D. I. A के नेता भी ये अपना पक्ष चुन ले।
अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा किवो स्टालिन की विचारधारा के साथ है या सच्चाई के साथ है। केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव लाने को लेकर विज ने इसकी तारीफ़ करते हुए कहा कि क्या होगा ये नहीं कहा जा सकता सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है। लेकिन अगर ऐसा हो जाता है। तो सरकारी खर्चा बचता है इसके अतिरिक्त जो सारा साल कोर्ट ऑफ़ कंट्रेन लगता है। उससे सारा साल विकास कार्य रुके रहते है।
जी 20 को लेकर विज ने कहा कि आने वाले अतिथियों को पूरी सुरक्षा दी जा रहीहै। उनको बहुत ही अच्छा अतिथिय उनको दिया जायेगा। विपक्ष द्वारा स्पेशल सत्र बुलाने पर सवाल उठाने पर विज ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनका तो लगता है कि बुद्धि का दीवाला पिट गया एक और जहाँ लॉक डाउन लगा है तो उसमे सत्र कैसे बुलाया जा सकता है।
उधयनिधि स्टालिन पर किया पलटवार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सनातनधर्म चिरकालीन है जो लल भी था और कल भी रहेगा। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी नसीहत दी कि I. N. D. I. A के नेता भी ये अपना पक्ष चुन ले वें बताए कि वो स्टालीन की विचारधारा के साथ है या सच्चाई के साथ है।
विज ने समझाया सनातन धर्म का अर्थ
विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक यानी जो आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा। तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है। जिस प्रकार महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने सभी को कहा था कि वह अपना अपना पक्ष चुन लें कि वह कोरवों के साथ हैं यां पांडवों के उसी प्रकार I.N.D.I.A के भी सभी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उदयनिधि की विचारधारा के साथ हैं यां विरोध मेंl
अनिल विज ने केंद्र सरकार की तारीफ
केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव लाने को लेकर विज ने इसकी तारीफ़ करते हुए कहा कि क्या होगा ये नहीं कहा जा सकता सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो बहुत सारा सरकारी खर्चा बचता है। इसके अतिरिक्त जो सारा साल कोर्ट ऑफ़ कन्टेक्ट लगा रहता है। उससे सारा साल विकास कार्य रुके रहते है उन कार्यों मे गति आएगी देश और ज्यादा गति से आगे बढेगा। विज ने कहा कि 2047तक जो विकसित भारत बनाने का सपना है वो जल्दी साकार होगा
जी 20सम्मेलन होने वाला है इसको लेकर कुछ विदेशी मेहमान भी देश मे आने शुरू हो गए है। इसको लेकर विज ने कहा कि आने वाले अथितियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है। उनको बहुत ही अच्छा अतिथिय उनको दिया जायेगा केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल सत्र बुलाया जा रहा है विपक्ष द्वारा स्पेशल सत्र बुलाने पर सवाल उठाने पर विज ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनको तो लगता है कि बुद्धि का दीवाला पिट गया एक और जहाँ लॉक डाउन लगा है तो उसमे सत्र कैसे बुलाया जा सकता है। विज ने कहा कि ये स्पेशल सत्र पहली बार नहीं बुलाया जा रहा है पहले भी कई बार बुलाया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply