सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में निकाली बंपर भर्ती

Vaccinies In Police Department:अगर आप सरकारी नौकरी पाने चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि पुलिस विभाग में बंपर भर्त निकाली गई है। जहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए हिमाचल सरकार ने सुनहरा मौका दिया है। सरकार ने 1000 पदों पर पुलिस विभाग भर्ती निकाली है। इसमें महिलाएं भी अप्लाई कर सकती है। इसका नोटिफिकेशन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है।
मिलेगा खूब पैसा
एचपीएलएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1088 पुलिस कांस्टेबल की वैंकेसी में 708 पुरुषों के लिए और 308 महिलाओं के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर है। इसके लिए आपको हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की बेवसाइट पर जाना होगा। बता दें कि कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारिरीक मापदंड परीक्षा होगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होने के बाद पे बैंड लेवल-3 के मुताबिक 20200 - 64000 तक की सैलरी मिलेगी। साथ ही आवेदकर्ता का 12वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क भी जानें?
साथ ही आवेदन करने वालों की उम्र कैटेगरी वाइज रखी गई है। जनरल कैटेगरी के लिए 18 से 26 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ डब्लयूएफएफ/ एचपी होमगार्ड/ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एसससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
Leave a Reply