इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना टैटू बनवाने का शौक पड़ सकता है भारी

Tattoo Tips: इन दिनों मॉडर्न लाइफस्टाइल को अपनाने के साथ लोगों में टैटू बनवाने का काफी क्रेज देखने को मिलता है। खासतौर पर आज के युवा को टैटू बनावाने में काफी दिलचस्पी है। इसलिए आजकल टैटू को फैशन का अहम हिस्सा मानते हैं। जहां कुछ लोग खास निशान बनवाते हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार जताने के लिए अपने किसी खास का नाम लिखवाते हैं। जहां टैटू गुदवाना में किसी को दर्द का सामना करना पड़ता है। तो वहीं, कुछ लोग सिर्फ थ्रिल को एक्सपीरियंस करने के लिए टैटू गुदवाते है। लोग अपनी बॉडी के अलग-अलग पार्ट पर टैटू गुदवाते हैं।
लेकिन टैटू बनवा लेना ही काफी नहीं है। टैटू बनाने के बाद आर्टिस्ट का काम पूरा हो जाता है। लेकिन आपकी अपने शरीर और स्किन को लेकर कुछ जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यानी टैटू बनवाने से पहले और बाद में भी स्किन का ख्याल रखना जरूरी है। इसलिए आइए जानते है कि टैटू बनवाने से पहले और बाद में किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।
टैटू बनवाने से पहले स्किन केयर
नई सूई ही इस्तेमाल करवाएं
टैटू बनवाने के लिए नई सुई का इस्तेमाल करना जरूरी है। कई टैटू आर्टिस्ट एक ही सुई से कई लोगों के टैटू बनाते है। पुरानी सुई से संक्रमण हो सकता है। इससे छोटी से बड़ी बीमारी होने का खतरा बना रहता है।
धूप में निकलने से बचें
त्वचा पर धूप लगने से काला या भूरा परत बन जाता है। जिससे टैटू बनवाने के दौरान आर्टिस्ट को परेशानी हो सकती है।
बॉडी को रखें हाइड्रेट
एक्सपर्ट के अनुसार, हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है। इसके लिए अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए टैटू बनवाने से कम से कम एक हफ्ते पहले से रोजाना हेल्दी ड्रिंक्स पीना शुरु कर दें। साथ ही, साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें। इससे आपकी स्किन को अंदर से भी नमी मिलेगी।
जरूर है एक्सफोलिएटिंग
स्किन की सतह को साफ रखना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। एक अच्छा एक्सफोलिएटिंग स्क्रब स्किन के लिए काफी असरदार है।
इन चीजों के सेवन से बचें
टैटू बनवाने के लिए अपनी स्किन के साथ अपनी डाइट का भी ध्यान रखें। इसके लिए कम से कम 48 घंटे पहले किसी भी तरह की अल्कोहल पीने से बचें। क्योंकि इससे खून पतला हो सकता है, जिससे टैटू बनाने के दौरान या बाद में खून के बहाव की समस्या हो सकती है। साथ ही, कैफीन वाली ड्रिंक्स अवॉइड करें। इसके साथ ही, भर पेट खाना खाएं।
जरूर है मॉइस्चराइजिंग
टैटू बनाने वाली स्याही आसानी से स्किन के अंदर प्रवेश कर सकती है। इसका मेन कारण स्किन पर नमी होना है। इसलिए समय-समय पर स्किन में मॉइश्चर जरूर लगाते रहें।
कपड़ों का रखें ध्यान
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो थोड़े लूज और हवादार कपड़े पहने। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से पसीना आना, घबराहट होना जैसी दिक्कत हो सकती है।
टैटू बनवाने के बाद स्किन केयर
टैटू को साबुन से धोएं
टैटू बनवाने के बाद उसे साफ करते रहे। टैटू को साफ रखने और बैक्टिरिया से बचाने के लिए इसे एंटी बैक्टिरियल साबुन और पानी से धोना चाहिए।
टैटू की दवाई का करें इस्तेमाल
टैटू बनवाने के बाद टैटू आरटिस्ट द्वारा सुझाई गई दवाई जरूर लगाए। लेकिन, इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। इससे रैशेज यानि कि लाल दाने उगने की समस्या हो सकती है।
वर्कआउट से बचें
टैटू बनवाने के बाद भारी वर्कआउट नहीं करना चाहिए। टैटू वाली जगह को बहुत ज्यादा मूवमेंट होने देने से बचें। जितना ज्यादा आप आराम करेंगे उतनी ही तेजी से यह ठीक होता जाएगा
स्वीमिंग ना करें
टैटू बनवाने के एक महीने बाद तक स्वीमिंग करने से परहेज करें। स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाला क्लोरीन पानी टैटू के लिए अनुकूनल नहीं होता है।
खरोंचने से बचें
टैटू वाली त्वचा को खरोंचने से परहेज करें। अक्सर शुरूआती दिनों में पपड़ी जमने जैसी समस्या आती है। इन पपड़ी को नोचने से बचें।
Leave a Reply