राखी सावंत की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री? लेकिन एक्ट्रेस को अब इस बात का लग रहा डर

ENTERTAINMENT: राखी सावंत अक्सर अपनी निजी जिंदगी और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हालांकि राखी के पति आदिल को वह जल्द से जल्द तलाक देने की बात कही है और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है। ऐसे में राखी हाल में दुबई में दिखी गया है यहां उन्होंने अपने नाम से एक डांसर एकेडमी खोली है। इस बीच राखी ने दुबई में एक होटल और एक क्लब खरीद लिया है। इन्ही चीजों में राखी आजकल काफी बिजी चल रही है और कभी दुबई तो कभी इंडिया नजर आती है। इस बीच खबरें आ रही है कि राखी की जिंदगी में आदिल के बाद किसी नए शख्स ने एंट्री मार ली है।
राखी सावंत की जिंदगी में लौटी खुशियां
दरअसल राखी सावंत आदिल से काफी डरी हुई है और वह जल्द उसे तलाक देना चाहती है। लेकिन राखी किसी शख्स की भी तलाश कर रही है क्योंकि राखी का कहना है कि उसने दुबई में होटल और क्लब खोला है जिसे वह अकेली नहीं संभाल सकती। इसलिए उसे एक साथी की जरूरत है। अब साथी राखी को मिल गया है या नहीं इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन राखी आदिल से जल्द से तलाक लेना चाहती है।
आदिल से जल्दी तलाक लेना चाहती है राखी
बात करें राखी तो एक्ट्रेस का एक वीडिया सामने आया जिसमें वह पैपराजी को उस शख्स के बारे में बताते बताते रुक गई और कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बताऊंगी। मुझे जल्द से जल्द आदिल से तलाक चाहिए। राखी सावंत ने हिंट देते हुए बताया था कि उनकी जिंदगी में फिर से नए शख्स की एंट्री हुई है। लेकिन वे इस बार काफी डरी हुई हैं।
मुंबई-दुबई में खोला डांस स्टूडियो
राखी ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके लिए मुंबई और दुबई में डांस स्टूडियो मैनेज करना बड़ा मुश्किल हो रहा है.इसके लिए उन्हें एक जीवनसाथी की तलाश है ताकि वो उनके काम में भी हाथ बंटा सके।उन्होंने बताया कि आदिल के चीटिंग वाले खुलासे के बाद से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं। वो डिप्रेशन में चली गई थीं। इसलिए वे दुबई चली गई थीं।
राखी ने आगे कहा था कि इस दौरान कोई था जिसने उनका बहुत ख्याल रखा और उन्हें हील होने में मदद की। मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरी जिंदगी में फिर से औऱ खुशियां आएं। बहुत रो लिया जिंदगी में। मैं डिप्रेशन में थी तो दुबई भाग गई थी। अब वहां से बहुत सारा मरहम लेकर आई हूं।'
Leave a Reply