Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में जोरदार उछाल, लेटेस्ट रेट पर टिकी निवेशकों की निगाहें
Gold-Silver Price Hike:सोना-चांदी के बाजार में आज एक बार फिर तेजी का दौर दिखा। चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से जारी उछाल ने निवेशकों को आकर्षित किया है, जहां प्रति किलोग्राम पर 7,000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है। तो वहीं, सोने की कीमतें भी मजबूत रही हैं, जहां आज सोना ₹115,530 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। यह तेजी भारत में औद्योगिक मांग, कमजोर रुपये और वैश्विक सप्लाई की कमी से प्रेरित है।
चांदी की कीमतों में उछाल
पिछले हफ्ते से चांदी की कीमतें लगातार ऊपर चढ़ रही हैं। 09 नवंबर को प्रति ग्राम 152.5 रुपये पर स्थिर रहने के बाद, 10 नवंबर को यह 155 रुपये, 11 नवंबर को 160 रुपये, 12 नवंबर को 162 रुपये और आज 13 नवंबर को 172 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। यानी प्रति किलोग्राम पर करीब 7,000 रुपये मंहगी हुई। यह चार सत्रों से लगातार बढ़त का नतीजा है, जो निवेशकों के बीच सकारात्मक सेंटिमेंट को दर्शाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह उछाल औद्योगिक मांग में इजाफा का कारक है। बता दें, चांदी का इस्तेमाल सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई-टेक इंडस्ट्री में बढ़ रहा है। 2025 में ग्लोबल सिल्वर डिमांड सप्लाई से 678 मिलियन औंस आगे चल रही है। दिवाली के बाद भी ज्वेलरी और इन्वेस्टमेंट डिमांड बनी हुई है। इसके अलावा डॉलर की कमजोरी और यूएस फेड रेट कट की उम्मीदों ने कीमतों को सपोर्ट दिया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स हेज फंड्स के जरिए चांदी में निवेश बढ़ा रहे हैं।
सोने की कीमतें भी मजबूत
सोना भी इस तेजी से अछूता नहीं रहा। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1,23,910 रुपये है, जबकि 22 कैरेट का 1,13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम। प्रति ग्राम के हिसाब से 24 कैरेट सोना 12,550 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह कीमतें पिछले हफ्ते के मुकाबले 1-2% ऊपर हैं, जो यूएस बैंकिंग स्ट्रेस और चाइना की खरीदारी से प्रेरित है।
विशेषज्ञों की मानें तो जियोपॉलिटिकल टेंशन और इन्फ्लेशन की आशंका से निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं। यूएस फेड की सतर्कता के बावजूद, 2025 में कट्स की संभावना से गोल्ड स्ट्रॉन्ग बना हुआ। त्योहारों के बाद भी वेडिंग सीजन की डिमांड बनी हुई। आरबीआई ने भी गोल्ड रिजर्व बढ़ाए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply