DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, मोदी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए नई दरें

DA Hike Announcement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2%की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले की घोषणा मार्च में हुई है। बढ़ोतरी का लाभ मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा, जिसमें दो महीने का बकाया भी शामिल होगा।
किन कर्मचारियों को मिलेगा DA बढ़ोतरी का फायदा?
महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन और मौजूदा महंगाई दर के आधार पर दिया जाता है। वहीं, पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) दी जाती है। इसका मकसद बढ़ती महंगाई के असर को कम करना है।
सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA की समीक्षा करती है। यह लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में काम करने वालों को मिलता है। प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलता।
DA बढ़कर हुआ55%
सरकार ने इस बार DA में 2%की वृद्धि की है। इससे महंगाई भत्ता 53%से बढ़कर 55%हो गया है। यह बदलाव ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के जुलाई-दिसंबर 2024के आंकड़ों के आधार पर किया गया है।
DA बढ़ने से कितनी होगी बचत?
-18,000रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को हर महीने 360रुपये अधिक मिलेंगे। सालभर में कुल 4,320रुपये का फायदा होगा।
-9,000रुपये मूल पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी को हर महीने 180रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालभर में 2,160रुपये का लाभ होगा।
क्या है महंगाई भत्ता (DA)?
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली एक अतिरिक्त राशि है। इसका मकसद बढ़ती महंगाई के असर को संतुलित करना है। मूल वेतन हर 10साल में वेतन आयोग द्वारा तय किया जाता है, लेकिन DA समय-समय पर बढ़ता रहता है। इससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति बनी रहती है।
सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी और उनकी आय में हल्का लेकिन अहम इजाफा होगा।
Leave a Reply