‘उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, तो बताएं, इसमें शर्म की क्या बात है?’ मुख्य चुनाव आयुक्त पर तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप
Bihar News: बिहार के गया में वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, "यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा वालों ने पहले चुनाव आयोग की चोरी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है। जनता जागरूक है और यहां से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तेजस्वी यादव ने कहा, "उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। न तो उन्होंने और न ही उनके वकीलों ने अभी तक अदालत में हमारे द्वारा दिए गए तथ्यों और तर्कों का जवाब पेश किया है। ज्ञानेश कुमार ने केवल वही पढ़ा है जो उन्हें PMO से मिला है। अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, तो बताएं, इसमें शर्म की क्या बात है?।
ये सरकार 20 साल तक बिहार को गरीब, बेरोजगार बनाकर रखा-तेजस्वी यादव
इससे पहले वोट अधिकार यात्रा' में बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा के लोग हमारा वोट देने का अधिकार छीनन चाहते हैं इन्हें सबक सिखाना है। मुख्यमंत्री तो अचेत अव्यवस्था में हो गए हैं ये सरकार 20 साल तक बिहार को गरीब, बेरोजगार बनाकर रखा। पलायन करने के लिए मजबूर किया। आप लोग INDIA गठबंधन का साथ दीजिए और जब हमारी सरकार बनेगी तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई इत्यादि आपको देने का काम करेंगे।
चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है- तेजस्वी यादव
चुनाव आयोग पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...पूरे देश के सामने है कि किस प्रकार से चुनाव आयोग बेईमानी पर बेईमानी किए जा रहा है और चुनाव आयोग के पास कोई जवाब कल के प्रेस कॉफ्रेंस का नहीं था। चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply