Miss Universe 2025: मणिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब, अब थाईलैंड में लहराएंगी भारत का परचम
Miss Universe Manika Vishvakarma: राजस्थान के जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में गंगानगर की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस प्रतियोगिता में 50अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मणिका ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली मणिका इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 भी रह चुकी हैं। अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। छोटे शहर से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचने वाली मणिका की कहानी कड़ी मेहनत और लगन का प्रतीक है, जो देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है।
आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण की यात्रा
अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मणिका ने कहा, “मेरा सफर गंगानगर से शुरू हुआ, और दिल्ली आकर मैंने इस प्रतियोगिता की तैयारी की। आत्मविश्वास और साहस ने मुझे यहां तक पहुंचाया।” उन्होंने अपने मेंटर्स और समर्थकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस काबिल बनाया। मणिका के अनुसार, यह प्रतियोगिता केवल एक मंच नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया है जो व्यक्तित्व को निखारती है। उनकी वाकपटुता और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिससे उनकी जीत और भी खास बन गई।
जूरी और पूर्व विजेता से प्रशंसा
प्रतियोगिता को कठिन बताते हुए जूरी सदस्य और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मणिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह मेरा 10वां साल है, और मणिका की जीत हमें गर्व महसूस कराती है। वह मिस यूनिवर्स में भारत का नाम रोशन करेंगी।” मिस यूनिवर्स इंडिया 2024की विजेता रिया सिंघा ने भी मणिका के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें थाईलैंड में 130देशों के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। मणिका की यह जीत न केवल जयपुर बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का पल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply