Bihar Crime: कलयुग की कंस मामी!, 4 साल के भांजे की कर दी निर्मम हत्या, वजह कर देगी हैरान
Bihar Crime:बिहार के कटिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मामी ने अपने चार साल के भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर अपनी हकरतों को छिपाने के लिए मासूम की लाश को पानी से भरे बाथटब में डाल दिया जिससे ये हत्या एक अनहोनी लगे। पुलिस ने इस हत्याकांड का केस सॉल्व करते हुए आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये पूरा मामला कोलासी थानाक्षेत्र के नक्कीपुर का है। जहां पर 4 साल का मृतक प्रिंस अपनी मां के साथ अपने ननिहाल आया हुआ था। 13 जून को उसकी मामी पूजा देवी ने बच्चे का गला घोंट दिया। जिससे प्रिंस की मौत हो गई। जब आरोपी पूजा ने घटना को अंजाम दिया तो बाकी के लोग अन्य कामों में व्यस्त थे। फिर इस डर से की कही वो पकड़ी ना जाए पूजा ने बच्चे के शव को बाथरूम जाकर बाथटब में डाल दिया फिर ऊपर से नल को खुला छोड़ दिया। फिर जब बच्चे की मां बाथरूम गई तो बेटे को पानी में डूबा पाया।
पुलिस में दर्ज की शिकायत
मां ने बच्चे को डूबा देख चिल्लाया फिर घर वालों ने बच्चे को टब से बाहर निकाला और जब देखा तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। सबको यही लगा बच्चे की मौत डूबने से हुई है। उसके शव को दफना दिया गया। बच्चे के पिता जम्मू में नौकरी करते हैं। एक दिन पहले ही वो अपने घर लौटे थे। जब इस बात की सूचना पिता को मिली तो भागे भागे वो अपने ससुराल पहुंचे। उनको शक हुआ बच्चे की मौत साधारण नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चे का शव मिट्टी खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने तहकीकात कर जब पूजा देवी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल हत्या क्यों कि इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन जांच पड़ताल जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा अपने भांजे प्रिंस से चिढ़ती थी। उसको लगता था कि ससुराल वाले उसे लाड़-प्यार नहीं करते हैं। वो बस अपनी बेटी और नाती को ही प्यार करते हैं। इसी चिढ़ के वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply