Bigg Boss OTT 2: वीकेंड के वार में Salman ने लगाई जिया की लगाई क्लास, मनीषा को भी मिली फटकार

Bigg Boss OTT2 Update: बिग बॉसओटीटी 2 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंस के आने के बाद से शो में एक्वेशन बदल गए हैं। और आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर घर मे बहस हो रही हैं। वहीं शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान आए और शो में जिया शंकर की क्लास लगाई इसके साथ ही मनीषा रानी और आशिका भाटिया की भी क्लास लगी।
गिना दिए इंग्रीडियंड्स
सलमान ने एल्विश को पानी में साबुन घोल कर पीने को देने को लेकर जिया को फटकार लगाई। ऐसे में जिया ने अपनी गलती मानी लेकिन सलमान ने कहा जिया तुमने तो सॉरी कह दिया क्या तुम्हें पता है कि इस साबुन को कैसे बनाया जाता है। इसके बाद सलमान खान ने एक लिक्विड सोप की बॉटल मंगवाई जिसमें उसके इंग्रीडियंड्स लिए हुए थे। सल्फिड से लेकर तमाम तरह के ऐसेड सलमान ने गिनवा दिए। इसके बाद जिया ने एल्विश से माफी मांगी। सलमान ने फिर एल्विश से पूछा कि तुमने पहले कभी टेस्ट किया था? एल्विश ने मना कर दिया, तो सलमान ने कहा कि तो तुम आधा ग्लास कैसे पी गए? फिर सलमान ने उन लोगों पर भी अपना क्रोध बरसाया जो इस बात पर हंस रहे थे। सलमान ने अविनाश पर अपना गुस्सा बरसाया और कहा कि क्या तुमने जिया को समझाया कि वो गलत कर रही है? इस पर अविनाश अपना बचाव करते दिखे।
मनीषा को भी लगी फटकार
वहीं दूसरी तरफ मनीषा को अभिषेक और आशिका के बीच फेक लव एंगल बनाने के लिए सलमान से डांट प़ड़ी। इस दौरान सलमान ने आशिका की भी क्लास ली और कहा कि तुम इतनी भोली हो कुछ नहीं पता तुम्हें? अभिषेक इस खुलासे पर बस हंसते ही नजर आए। सलमान ने मनीषा को काफी डांटा और उन्हें कहा कि वे मुखौटे पहनती हैं। हालांकि मनीषा अपने आप को डिफेंड करती दिखीं कि वह फेक नहीं हैं।
Leave a Reply