Arvind Kejriwal: दिवाली से पहले सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 5000 कच्चे सफ़ाईकर्मियों की नौकरी होगी पक्की

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफ़ाईकर्मियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। 5000 कच्चे सफ़ाईकर्मियों की नौकरी पक्की होगी। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों से किया वादा हमने पूरा किया।’इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर भी हमला बोला।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘BJP ने शोषण किया।AAP ने सफ़ाई कर्मचारियों को उनका हक़ दिया।’ सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,“कल MCD ने 5000 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया है।जनवरी में सरकार बनने के बाद अब तक 6494 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का किया जा चुका है।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘BJP के 15 साल में सिर्फ़ 2 ही तरह की खबरें आती थी –भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को कई महीनों से salary नहीं मिली वहीं MCD में AAP सरकार बनने के बाद समय पर सैलरी मिलती है और सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है।’
583 करोड़ रुपये का एरियर देने काबढ़ेगा बोझ
अब वहीं इन कर्मचारियों को भी साल 2004 से पक्का माना जाएगा। इसके पहले निगम ने इन्हें वर्ष 2013 से पक्का करने की अनुमति दी थी। अब वहीं नगर निगम पर 583 करोड़ रुपये का एरियर देने का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रस्ताव पास होने के बाद एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि एमसीडी में पांच हजार सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आप ने पास करा दिया है।
पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात
हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफे के लिए पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि मन लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए, हम मिलकर दिल्ली को एक साफ-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे। वहीं, सदन की बैठक के पास महापौर ने कहा था कि 58 प्रस्ताव सदन के सामने रखे गए थे। इसमें 54 जन हितेषी प्रस्तावों को पास कर दिया गया।
Leave a Reply