कुलगाम में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों का पता लगाने के लिए लॉन्च किया ड्रोन

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सेना ने एक और आतंकवादियों के समूह का पता लगाने के लिए ड्रोन लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि लगातार चल रही मुठभेड़ में सेना की ओर से पैरा स्पेशल फोर्स को भी सर्च और डिस्ट्रॉय मिशन के लिए भेजा गया है।
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों को 3 से 4 आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था जिसके बाद घने जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों की तरफ से एक संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया था।जानकारी के मुताबिक, यह तीनों जवान बीती शाम को मुठभेड़ में घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां तीन जवान की मौत हो गई थी।
ड्रोन से जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमलावर हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में छिपे हुए थे। इससे पहले 1 अगस्त को एक संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने कुलगाम में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LT) से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसके साथ ही अब सुरक्षा बलों ने इनपुट मिलने के बाद ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
पहले भी मारे गए थे चार आतंकी
सुरक्षा बलों ने चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पिछले महीने 18 जुलाई को पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारियों ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से चार AK-47 राइफलें, दो पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply