AR Rahman ने सर्जन एसोसिएशन के खिलाफ दायर किया मुकदमा, भेजा 10 करोड़ के मानहानि का नोटिस

AR Rahman: पिछले काफी दिनों से भारत के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान चर्चाओं में बने हुए हैं। पिछली बार चेन्नई के कॉन्सर्ट में हुए मिसमैनेजमेंट को लेकर चर्चाओं में आए थे वहीं एआर रहमान एक बार फिर सुर्खियों में आ घए हैं। दरअसल, एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए मांग का नोटिस भेजा है। म्यूजिक डायरेक्टर ने ये मानहानि का नोटिस एसोसिएशन की तरफ से मिले एक नोटिस की प्रतिक्रिया के रूप में भेजा है। एसोसिएशन ने नोटिस में दावा किया था कि सिंगर ने एडवांस लेकर उनके कार्यक्रम में परफार्म नहीं किया था।
नोटिस में कही गई ये बात
इस नोटिस में कहा गया है कि एआर रहमान ने एसोसिएशन के साथ कभी भी किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स नहीं किया था। एसोसिएशन उनकी छवि को खराब करना चाहती है और इससे पब्लिसिटी हासिल करना चाहती है। रहमान ने दावा किया, “एसोसिएशन ने मुझे कभी पैसा नहीं दिया।”
मीडिया की अटेंशन पाना चाहता है एसोसिएशन
एआर रहमान ने नोटिस में आगे कहा कि, “बल्कि तीसरे पक्ष सेंथिलवेलन और सेंथिलवेलन की कंपनियों के एक ग्रुप को किया गया। यह पूरी तरह से जानते हुए भी कि एसोसिएशन का मेरे साथ पैसे का कोई लेन-देन नहीं है, उन्होंने मुझे विवाद में घसीटने का फैसला किया।” रहमान का कहना है कि एसोसिएशन मीडिया की अटेंशन पाना चाहता है।
नोटिस में दावा किया गया है कि एसोसिएशन ने एआर रहमान का शोषण किया है। रहमान की वकील का कहना है कि एसोसिएशन को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दें। रहमान की तरफ से एसोसिएशन को 15 दिन का समय दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply