सामाजिक बीमारी है सनातन...HIV से की तुलना, उदयनिधि के बाद DMK के ए राजा का विवादित बयान

A Raja Remarks On Sanatana Dharma: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर बवाल अभी भी जारी है। इस विवाद में डीएमके नेता ए राजा की भी एंट्री हो गई है। ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से की है। उन्होंने कहा कि सनातन एक सामाजिक बीमारी है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे एक कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा खतरनाक बताया।
उदयनिधि स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा था, "इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है। आपने 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का आयोजन किया है। इसके लिए मेरी बधाई। हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा।''''हम उसका विरोध नहीं कर सकते। हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए।"
सनातन उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया गया
दरअसल, बीते शुक्रवार यानी एक सितंबर को मार्क्सवादी पार्टी से जुड़ा संगठन तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक और कलाकार संघ की ओर से चेन्नई के कामराजार एरिना में सनातन उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेते हुए उदयनिधि स्टालिन ने भारतीय मुक्ति संग्राम में RSSका योगदान शीर्षक से व्यंग्यचित्रों वाली एक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने सनातन धर्म और बीजेपी को लेकर भी भाषण दिया था।
‘हमें इसका उन्मूलन करना चाहिए’
उन्होंने आगे कहा, "हमें इसका उन्मूलन करना चाहिए। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। तो पहली चीज़ यही है कि हमें इसका विरोध नहीं करना है बल्कि इसका उन्मूलन करना है। सनातन समानता और सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ है। इसलिए आपलोगों ने सम्मलेन का शीर्षक अच्छा रखा है। मैं इसकी सराहना करता हूँ।"
Leave a Reply