अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को मारने की कोशिश, सामने आया ईरानी शख्स का नाम, जानकारी देने पर मिलेंगे 167 करोड़

America announce cash prize for Iran Ctizen: अमेरिका ने हाल ही में ईरान के एक शख्स पर 167 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि ईरान के इस शख्स ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजर के खिलाफ हत्या की कोशिश की गई थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इसके लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खड़े है। लेकिन चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित करने वाले डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार जानलेवा हमला हुआ है। इसी के साथ उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को निशाना बनाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। आपको बता दें,जॉन बोल्टन विदेश नीति के मास्टर थे। इसी के साथ वे ईरान के आलोचक भी रहै हैं।
ईरानी शख्स को गिरफ्तार करने के लिए इनाम
मामले की जांच से पता चला कि हमला करने वाले आरोपी ईरान का रहने वाला है। जिसका नाम शाहराम पौरसाफी बताया जा रहा है। शाहराम पौरसाफी आईआरजीसी संगठन का एक सदस्य है। जिसे अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है। ऐसे में शाहराम पैसों के बदले हत्या करने के मामले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-कुद्स फोर्स (आईआरजीसी-क्यूएफ) से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से शाहराम को गिरफ्तार करने के लिए इस पर इनाम घोषित किया गया है।
ढाई करोड़ रुपये में रती गई साजिश
अमेरिका के अनुसार, जॉन बोल्टन ने 2018 से 2019 के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम कर चुके थे। जिसके बाद शाहराम ने अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 के बीच लगभग ढाई करोड़ रुपये में मर्डर प्लेनिंग की। इस प्लेनिंग के चलते शाहराम ने हथियार बरामद कराए थे।
शाहराम पौरसाफी पर ईरान की टिप्पणी
जनवरी 2020 में अमेरिका ने इराक में कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद ही ईरान ने वाशिंगटन, डीसी के सुरक्षा सलाहकार बोल्टन की हत्या का प्लान तैयार किया। इस मामले में ईरान की टिप्पणी भी सामने आई है। ईरान ने अमेरिका के इन आरोपों को काल्पनिक कह कर खारिज कर दिया है।
Leave a Reply