Bigg Boss OTT2: अभिषेक और बेबिका आपस में भिड़े, बेबिका ने शो के मेकर्स पर लाए गंभीर आरोप

Bigg Boss OTT2 Update: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जब से शुरू हुआ है तब से सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी जिसके बादशो और भी मजेदार हो गया है।
लगाया पक्षपात का आरोप
बिग बॉस ओटीटी 2' विवादों के कारण अक्सर चर्चा में बना रहता है। अक्सर कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से लड़ाई होती है। हाल के एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ होते देखने को मिला। हाल ही में शो में एक नया कैप्टेंसी टास्क पेश किया गया, जिसमें एल्विश यादव को तानाशाह बनाया गया, और टास्क के सफल होने पर कप्तानी उन्हें मिलनी थी। हालांकि, इसके बाद ही पूरा गेम पलट गया। इस दौरान बेबिका ध्रुवे और अभिषेक मल्हान के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली। बहस इतनी बढ़ गई कि बेबिका ने मेकर्स पर पक्षपात होने तक का आरोप लगा दिया।
क्या था मामला
हाल के एपिसोड में देखा गया कि अभिषेक और बेबिका किचन में बात कर रहे थे, और एल्विश जानना चाहते थे कि मामला क्या है। अभिषेक ने एल्विश को बताया कि यह एक शरारत थी, जबकि बेबिका ने उनसे कहा कि उन्हें बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभिषेक ने कहा कि वह उन पर चिल्लाए नहीं, और उन्हें चुप रहने के लिए कहा। इस पर बेबिका ने कहा, ''बिग बॉस हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं, मेरे नाम के साथ छेड़छाड़ की जाती है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता, मैं ही बदनाम होने वाली अकेली हूं, उसकी हर हरकत पर परदा डाला जाता है।''
Leave a Reply