ट्रंप के इमिग्रेशन जाल में फंसे टिकटॉक स्टार, खाबी लामे को US ने दिखाया बाहर का रास्ता
Khaby Lame Faces American Immigration: दुनिया के सबसे फेमस टिकटॉक स्टार इतालवी-सेनेगल मूल के खाबी लामे (Khaby Lame) को हाल ही में अमेरिका में इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा। यह घटना 06जून को लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। जब अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उन्हें वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहने (ओवरस्टे) के आरोप में हिरासत में लिया। बता दें, यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीतियों का हिस्सा माना जा रहा है।
ICE की हिरासत में खाबी लामे
06जून को खाबी लामे को लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ICE अधिकारियों ने हिरासत में लिया। ICE के प्रवक्ता ने बताया कि खाबी 30अप्रैल को अमेरिका में एक अस्थायी वीजा के तहत पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वीजा की शर्तों का उल्लंघन करते हुए तय अवधि से अधिक समय तक देश में रहने का प्रयास किया। हिरासत में लिए जाने के बाद उसी दिन उन्हें स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी गई। जिसके तहत वह बिना डिपोर्टेशन ऑर्डर के अमेरिका छोड़ सकते थे। यह विकल्प उन्हें भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध से बचाने के लिए दिया गया। क्योंकि डिपोर्टेशन ऑर्डर के साथ 10साल तक देश में वापसी पर रोक लग सकती थी। फिलहाल इस मामले में खाबी लामे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ट्रंप की इमिग्रेशन नीति
बता दें, ये कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीतियों का हिस्सा माना जा रहा है। जनवरी 2025 में सत्ता में वापसी के बाद ट्रंप ने बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन अभियान शुरू किया है। जिसमें अनधिकृत प्रवासियों और वीजा उल्लंघन करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, जून 2025 तक ICE ने लाखों लोगों को हिरासत में लिया और डिपोर्ट किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply